मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को अंतरजातीय विवाह करने पर न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. बल्कि गांव वालों ने उसके पति को कंधे पर बैठाकर चलने को मजबूर किया. घटना का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

मामला झाबुआ जिले के देवीगढ़ गांव का है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपने पति को अपने कंधे पर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. खेतों और पगडंडियों से होकर गुजर रही महिला के आसपास कुछ लोग नाच रहे हैं. तो कुछ लोग महिला की इस हालत में वीडियो बना रहे हैं.

मात्र 33 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग कुछ लोग लाठी-डंडों से भी लैस हैं, जबकि एक शख्स छोटे से खंबे पर चढ़ा नज़र आ रहा है. महिला के आसपास इतने सारे लोग होने के बावजूद भी कोई इस महिला की मददके लिए आगे नहीं आया. वहीं दूसरी तरफ अपने पति को कंधे पर उठाकर चल रही महिला किसी तरह खुद को संभालती नज़र आ रही है. उसके पैर बुरी तरह कांप रहे हैं. लेकिन किसी तरह वो अपने पति को कंधे पर लाद कर चलना जारी रखती है.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाही करते हुए अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मुताबिक मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

Adv from Sponsors