बीते एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट देश में लागू हो चुका है. जिसके बाद से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ चालान काट रही है. बीते पांच दिनों में चालान काटे जाने की सैंकड़ों ऐसी खबरे आईं जिसे सुनकर हैरत हुई. नये कानून के तहत 10 गुणा चालान होने के बाद लोगों में दहशत है. सोशल मीडिया पर लोग रोष भी प्रकट कर रहे हैं तो वहीं मजा लेने के लिए तरह तरह के चुटकुले भी गढ़े जा रहे हैं.

बढ़े हुए चालान को लेकर लोग भले ही अपना रोष प्रकट कर रहे हैं लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि दुनिया के बाकी देशों में क्या होता है. आज हम आपको कुछ देशों के बारे में बताएंगे जहां का हाल जानकर आप कहेंगे कि नहीं हमारे यहां ही ठीक है. भारत में चालान के तौर पर सिर्फ पैसा ही लगता है. एक ऐसा देश है जहां ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कोड़े की सजा मिलती है.

भले ही लोग कह रहे हैं कि सरकार ने बहुत कड़े प्रावधान कर दिए हैं. इसकी जरूरत नहीं थी. लोगों का कहना है कि मामूली नियम तोड़ने पर इतना जुर्माना लगाना ठीक नहीं है. आपको बता दें कि इतना सख्त कानून सिर्फ हमारे देश में ही लागू नहीं हैं. कई ऐसे दूसरे देश है जहां यातायात नियमों के उल्लंघन पर खतरनाक सजा तक है.

ताइवानः नशे में गाड़ी चलाने पर दो साल की सजा और 6700 डॉलर यानी करीब 4 लाख 82 हजार रुपए की जुर्माना. वहीं अगर यहां नशे की हालत में गाड़ी से एक्सीडेंट कर दिया तो सात साल की सजा और एक्सीडेंट में किसी की मौत की हालत में 10 साल की जेल की सजा का प्रावधान है.

हॉलैंडः तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर गाड़ी हमेशा के लिए जब्त कर ली जाती है.

फिनलैंडः तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर जुर्माने की रकम गाड़ी की रफ्तार और दोषी व्यक्ति की सालाना इनकम देखकर लगाई जाती है. मतलब जितनी ज्यादा कमाई उतना ही ज्यादा चालान

स्विटजरलैंडः 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 5 लाख पाउंड का जुर्माना ठोका गया.

अबू धाबीः सऊदी अरब में सख्त नियम कायदे कानून बनाए गए हैं. नशे में गाड़ी चलाने के लिए एक शख्स को 80 कोड़े मारने की सजा दी गई थी.

ईरानः तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर एक साल की सजा का प्रावधान है. .

ब्रिटेनः मोबाइल पर बात करते हुए या कोई वीडियो देखते हुए अथवा कोई टेक्स्ट करते हुए गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 200 पाउंड यानी करीब 17 हजार रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा.

ओमानः गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन यूज करने पर 56 हजार का जुर्माना देना पड़ता है. इसके अलावा 10 दिन की जेल भी हो सकती है.

बरमूडाः गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते समय करीब 36 हजार रुपए
त्रिनिदाद और टोबैगो में गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते समय करीब 16 हजार, तीन महीने की सजा का भी प्रावधान है.
कतर में गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते समय करीब 10 हजार
फिलिपींस में गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते समय 72 सौ रुपए जुर्माना लगाया जाता है.

थाइलैंडः कपड़े उतार कर ड्राइविंग करने वालों की इच्छा को काबू करने के लिए सरकार ने कड़े जुर्माने का प्रस्ताव रखा है. बिना शर्ट पहने बाइक या कार चलाने पर 500 बहट यानी भारतीय मुद्रा में 1175 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है, वहीं बिना शॉर्ट के भी ड्राइविंग करना अपराध है.

भारत में कार की खिड़की से बाहर हाथ निकलना बेहद सामान्य है. लेकिन अगर आपने आस्ट्रेलिया में ऐसा किया तो खैर नहीं. ड्राइवर हो या पैसेंजर कार से बाहर उंगली भी निकाली तो पश्चिमी आस्ट्रेलिया में 50 आस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 2400 भारतीय रुपये और न्यू साउड वेल्स में 337 आस्ट्रेलियाई डॉलर (16,290 भारतीय रुपये) तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

हमारे भारत में मानसून के दौरान सड़कें पानी से लबालब हो जाती हैं और ऐसे हालात में ही ड्राइव करना पड़ता है. यहां तो लोग पानी भरी सड़कों पर ऐसे गाड़ी निकालते हैं कि आसपास बाइक या पैदल चल रहे लोग गीले हो जाते हैं. लेकिन जापान में इसे काफी गंभीर तौर पर लिया जाता है. पानी से कार निकलने के दौरान छीटें अगर किसी और पड़ती हैं, तो 65 डॉलर (4660 भारतीय रुपये) का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

जमर्नी का ऑटोबान दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जहां कोई स्पीड लिमिट नहीं है. मतलब वहां आपको कोई स्पीड पर कार चलाने के लिए चालान नहीं काटेगा. खास बात यह है कि स्पीडिंग पर रोक नहीं है, लेकिन अगर आपने रास्ते में गाड़ी रोकी, पार्क की या यू-टर्न लिया, यहां तक अगर गाड़ी तेल न होने की वजह गाड़ी रोकी भी, जान लीजिए कि 30 से 70 यूरो (5,500 भारतीय रुपये) तक चुकाने पड़ सकते हैं.

हमारे यहां ड्राइविंग के दौरान गाड़ी में खाना पानी बेहद आम है. शायद ही कोई ऐसा कार ऑनर होगा, जिसने ड्राइविंग के दौरान कभी खाया-पीया न हो. लेकिन साइप्रस में यह नियमों का उल्लंघन है. वहां ड्राइविंग के दौरान अगर हाथ में कुछ और मिला या फिर फोन पर बात करना या कुछ खाना या पानी पीना भी अपराध है और इसके लिए 85 यूरो (6,700 भारतीय रुपये) का चालान भरना पड़ सकता है.

हाल ही में दुबई में में यह नियम लागू किया गया है कि वहां की सड़कों या पार्किंग में खड़ी कार पर धूल-मिट्टी दिखाई दी, तो 10 हजार का जुर्माना देना पड़ सकता है. लेकिन रूस में यह नियम पहले से ही है. वहां गंदी कार ड्राइव करना भारी पड़ सकता है. वहां धूल-मिट्टी लगी कार को ड्राइव करने पर 500 रूबल (537 भारतीय रुपये) का जुर्माना लग सकता है.

भारत में लोग स्लीपर में बाइक क्या कार भी ड्राइव कर लेते हैं, और इस पर कोई रोकटोक भी नहीं हैं. लेकिन स्पेन में अगर चप्पल या स्लीपर पहन कर ड्राइविंग की तो चालान कट सकता है. वहां की सरकार के मुताबिक चप्पल का ब्रैक पैडल्स में फंसने का खतरा रहता है, जिससे हादसा हो सकता है. वहां ऐसा करने पर 200 यूरो (15,700 भारतीय रुपये) तक का चालान भरना पड़ सकता है.

Adv from Sponsors