modii

स्वास्थ्य सेवा के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत देश भर में ‘स्वास्थ्य सेवा केंद्रों’ (वेलनेस सेंटर) का जाल बिछाया जाएगा, जिससे लोगों को अच्छी और सुगम स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके.

नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से पार्टी, मोर्चा और विभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वाराणसी के प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पहली बार 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. करीब आधी आबादी को बीमारी से मुकाबला करने की ताकत मिलेगी.

 

स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने में अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और गरीब परिवार में एक बार बीमारी घुस जाए जाए, तो परिवार के सपने चूर चूर हो जाते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सेवा पर जोर देना जरूरी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी के आसपास के लाखों लोगों के लिए चिकित्सा सेवा का केंद्र बन गया है. वहां विभिन्न राज्यों से लोग इलाज कराने आते हैं और आने वाले समय में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में देश का सर्वोत्तम अस्पताल बनने जा रहा है. मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा वहनीय हो और सुगम हो, यह भी जरूरी है.

 

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here