संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है।दोनों सदनों में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। टीएमसी सांसद पर केंद्रीय मंत्री से अभद्रता करने का आरोप है।

गौरतलब है कि गुरुवार को हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्‍थगित करने की नौबत आई थी। राज्‍यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खडे हुए, इसी दौरान टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था। इस पर बीजेपी सांसद भी आक्रामक अंदाज में आगे बढ़े थे. इसे देखते हुए राज्‍यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी थी।

शांतनु सेन के निलंबन पर टिप्‍पणी करते हतुए बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद विनय सहस्‍त्रबुद्धे ने कहा, ‘ जैसी करनी वैसी भरनी.अगर गैर जिम्मेदाराना तरीके से सांसद अपने आप को कंडक्ट करेंगे तो उन्हें कीमत तो चुकानी ही होगी।’राज्‍यसभा से बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने NDTV से बातचीत में कहा, ‘देश में टू चाइल्ड नाम के लिए मेरे जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर्स बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी। मैं चाहता हूं सरकार इस पर विचार करें जनसंख्या नियंत्रण के लिए टू चाइल्‍ड नॉर्म बेहद जरूरी है।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसदों ने कथित तौर पर जासूसी मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की। लोकसभा और राज्यसभा के कई कांग्रेस सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद इस मौके पर मौजूद थे।

Adv from Sponsors