दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में छठे चरण के चुनाव से पहले अज्ञात लोगों ने पोलिंग बूथ में आग लगा दी है. यह पोलिंग बूथ एक सरकारी स्कूल में बनाया गया था. चुनाव के एक दिन पहले पोलिंग बूथ आग के हवाले करने के बाद इलाक़े में तनाव बढ़ गया है. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

आतंकी संगठनों की तरफ से चुनाव का बहिष्कार और हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा स्थानीय लोगों को वोट न डालने को लेकर दी गई धमकी के बाद इलाक़े में सुरक्षा व्यस्था काफी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

गौरतलब है कि अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले पुलवामा और शोपियां में तीसरे व अंतिम चरण में छह मई को मतदान होना है. हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर स्थिति यहां संवेदनशील बनी हुई है. आपको बता दें कि यह पहला मौका है कि जब अनंतनाग में तीन चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं.

 

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190505184609/polling-both-set-on-fire-in-shopian.wmv[/KGVID]

Adv from Sponsors