लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक के बाद विवादित बयान सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बीजेपी नेता वरुण गांधी जुड़ा हुआ है. यूपी के पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रहा है. जिसकी काफी आलोचना भी हो रही है.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे वरुण गांधी ने बीएसपी के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू पर न सिर्फ हल्ला बोला बल्कि कुछ ऐसा कह गए जिसका वीडियों देखते ही देखते वायरल हो गया. वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में सुल्तानपुर पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “एक इंसान बिना स्वाभिमान के केवल एक लाश होता है. मैं एक ही चीज आपको कहना चाहता हूं, किसी से डरने की जरुरत नहीं है. केवल एक से डरा जाता है और वो भगवान है. अपने पाप और गुनाहों से लोगों को डरना चाहिए, किसी मोनू-टोनू से डरने की जरूरत नहीं है. मैं खड़ा हूं यहां पर. मैं संजय गांधी का लड़का हूं, मैं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं.”

 

 

हालांकि वरुण गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन यह आसानी से समझा जा सकता है कि उनका इशारा किसकी तरफ था.

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी  और वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी हैं. पीलीभीत मेनका गांधी का गढ़ माना जाता है. लेकिन अब बदले हुए हालातों में वरुण गांधी पीलीभीत से जबकि मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने पीलीभीत से तो वहीं वरुण गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा पर जीत दर्ज की थी.

Adv from Sponsors