आतंकियों के सफाये के लिए कश्मीर में ऑपरेशन चला रही भारतीय सेना को सोमवार सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है. उरी सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. यह भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने एक ट्वीट के माध्यम से इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी.

सोमवार सुबह 8.52 पर वैद्य ने एक ट्वीट किया कि उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया है और चौथे आंतकी को मारने की कोशिश जारी है. इसके पांच मिनट बाद ही उन्होंने फिर ट्वीट किया कि हमने चौथे आतंकी को भी मार गिराया है. हमारे लड़कों ने काफी अच्छा काम किया है.

इससे पहले रविवार को ही भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में स्थायी तौर पर शांति स्थापना के लिए नया फार्मूला सुझाया था. उन्होंने कहा था कि सेना केवल पुरानी नीतियों पर नहीं चल सकती, हमें कुछ नए तरीके अपनाने पड़ेंगे. पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भी दबाव बनाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में उरी में ही पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ कर सेना बेस को अपना निशाना बनाया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. उसी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here