दिल्ली: गुरवार की सुबह अयानी यानी तीसरे दिन भी देश की राजधानी की आँख भीषण आग और धुएं के गुबार के साथ शुरू हुई। दिल्ली में ये तीसरी आग शहर के नारायणा इलाके के मशूहर गिफ्ट बनाने वाली कंपनी आर्चीज की परफ्यूम फैक्ट्री में लगी है। आर्चीज फैक्ट्री में परफ्यूम के अलावा दूसरे फ्लोर पर ग्रीटिंग कार्ड बनाने का काम भी होता है। वहीँ इस कंपनी का दफ्तर भी है। फायर ब्रिगेड को आग लगने की खबर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मिली। फिलहाल दमकल की 25 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

आग कंपनी के उस इलाके में भड़की जहाँ परफ्यूम बनाने का काम होता है। लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है की जिस वक़्त आग लगी थी अंदर कोई मौजूद था या नहीं। माना जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि आग सुबह करीब 6।15 बजे लगी। बता दें कि आर्चीज देश की मशहूर गिफ्ट बनाने वाली कंपनी है, आर्चीज कंपनी गिफ्ट देने वालों की पहली पसंद मानी जाती है।

दिल्ली में इससे पहले मंगलवार को करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में आधी रात को आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद बुधवार को दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में भीषण आग के कारण 250 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी।

दिल्ली पुलिस ने होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (सेंट्रल) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि होटल के जनरल मैनेजर और मैनेजर विकास को गैर इरादतन हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार है। रंधावा ने बताया कि मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Adv from Sponsors