lucknow, shootout, ex-iaf, man, ghouse mohammad khan, mastermind, khorasan module

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : लखनऊ में मारे गये आतंकी सैफुल्ला के बाद गुरुवार को एटीएस और एसटीएफ ने खुरासान मॉडय़ूल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद खान और आतंकी मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गये इन दोनों ही आतंकियों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किया गया आतंकी गौस मोहम्मद वर्ष 1978 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 1993 में कारपोरल के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हो गया था।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि गौस मोहम्मद को लखनऊ और अजहर को कानपुर से पकड़ा गया। गौस मोहम्मद लोगों को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करता था. गौस मोहम्मद लोगों का ब्रेन वॉश करने में माहिर है. गौस मोहम्मद ने आतिफ मुजफ्फर का इस कदर ब्रेनवॉश किया था कि उसने अपनी जमीन बेचकर गुट में 22 लाख लगाए। गौस मोहम्मद करण खत्री के नाम से भी ऑपरेट कर रहा था।

गौस मोहम्मद के दो बेटे हैं और दोनों ही लखनऊ के अमीनाबाद में जूते की सेल लगाते हैं. गौस के बेटों का नाम कादिर और आदिल है, जब कादिर को अपने पिता के बारे में पता चला तो उसने कहा कि जो देश का दुश्मन वो मेरा दुश्मन है. गौस पिछले दो सालों से अपने बेटों के साथ नहीं रहता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here