lower berth in 3ac coach to be reserved for physically challenged

नई दिल्ली : ट्रेन में सफ़र करने के दौरान दिव्यांगों को अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी तक थर्ड एसी में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित न होने के कारण उनके जमीन पर सोने खबरें तक आईं हैं। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में लोअर बर्थ को दिव्यांगों के लिए आरक्षित कर दिया है।

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेनों के 3एसी डिब्बों में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित होगी। इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। हाल ही में हुई एक घटना में वीलचेयर पर बैठे एक ऐथलीट को लोअर बर्थ मिलने में बहुत दिक्कत आई थी।

रिजर्वेशन में अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैरा-ऐथलीट सुबराना राज को नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में जमीन पर सोना पड़ा था। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। अब रेलवे ने मामले का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here