आजकल संगीत की ओर लोगों की रुचि बढ़ रही है. इसलिए म्यूजिक गैजेट्स में इनोवेशन एवं स्टाइल भी देखा जा सकता है. नई तकनीक के कारण इन गैजेट्स का बोलबाला है. 2000 से लेकर 20,000 रुपये तक के म्यूजिक गैजेट्स नए डिजाइन एवं आकर्षक फीचर्स के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं. म्यूजिक गैजेट्स के क्षेत्र में कई कंपनियां अपने हाथ आजमा रही हैं. जानिए, पांच खास म्यूजिक गैजेट्स के बारे में:-
03राकेट डिवाइस में स्टूडियो
मॉन्स्टर गो-डीजे अल्ट्रा पोर्टेबल स्टैंड-अलोन डीजे कंसोल सिस्टम है. इस पॉकेट साइज डिवाइस में पूरा साउंड स्टूडियो है. मॉन्स्टर गो-डीजे सिस्टम मिक्सर और टर्नटेबल्स की ज़रूरत एक साथ पूरी करता है. इसमें डच्यूएल एलसीडी टच स्क्रीन और एनालॉग कंट्रोल पैनल है. इसमें एक ही टच से दो म्यूजिक या साउंड इफेक्ट्स को मिक्स किया जा सकता है. इसमें एसी एडॉप्टर के साथ यूएसबी पावर केबल है
यूएफओ इंस्पायर्ड डिजाइन
आईबॉल यूएफओ ने ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किया है. फोन और टेबलेट से हैंड्स-फ्री बात करने के लिए माइक्रोफोन भी है. म्यूजिक सुनने के लिए ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग के अलावा यूएसबी पेनड्राइव या माइक्रो एसडी कार्ड को भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें रिचार्जेबल बैटरी है, जो चार घंटे तक वायरलेस ऑडियो देती है. इसमें एयूएक्स इनपुट है, जिसके जरिए मोबाइल फोन, टेबलेट, आईपॉड, एमपी-3 प्लेयर्स आदि से म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है.
पोर्टेबल स्टीरियो बूमबॉक्स
अमेरिका में सबसे अधिक बिकने वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं. ये एचएमडीएक्स जैम पार्टी ब्लूटूथ से काम करने वाले पोर्टेबल स्टीरियो बूमबॉक्स हैं. ये एक ही चार्ज में 12 घंटे तक लगातार चल सकते हैं. अगर बैटरी डिस्चार्ज हो रही है, तो एलईडी लाइट इसका संकेत देती है. इन्हें पार्टियों में म्यूजिक का आनंद लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी 30 फीट तक है.
डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर
पोट्रेनिक्स का सुपरबॉक्स हथेली के आकार का डिवाइस है, जो स्पीकर, एमपी-3 प्लेयर, ऑडियो रिकॉर्डर और पावर बैंक है. इसमें 8 जीबी का कार्ड लगा है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं. यूएसबी केबल के जरिए गानों को डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें मौजूद स्पीकर से ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनी जा सकती है. डिजिटल वाइस रिकॉर्डर में स्टीरियो माइक्रोफोन भी है. इससे मोबाइल एवं अन्य डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं.
टैबलेट के लिए स्पेशल स्पीकर
डेफिनिटिव टेक्नोलॉजी साउंड सिलेंडर कॉम्पैक्ट वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है. यह सिंगल भी उपयोग किया जा सकता है और इसे टैबलेट से जोड़ा जा सकता है. साउंड सिलेंडर में 2.1 एक्टिव साउंड एरे है. टैबलेट पर टीवी शो और मूवी देखे जा सकते हैं. इसकी साउंड क्वालिटी भी जबर्दस्त है.
 
ज़रूरी मैसेज का बैकअप
Copy-of-Cylinder_motorcyleआज के दौर में जीमेल का प्रयोग अधिकांश लोग करते हैं. आप जीमेल में अपने ई-मेल अकाउंट का बैकअप बड़ी आसानी से रख सकते हैं. कभी-कभी ज़रूरी मेल गलती से डिलीट हो जाने के कारण यूजर्स को बहुत परेशानी होती है. बैंक अकाउंट डीटेल्स से लेकर किसी यात्रा की ई-टिकट तक, यानी बहुत कुछ अपने ई-मेल अकाउंट में सेव रहता है. अगर आप अपने ई-मेल अकाउंट का बैकअप रखना चाहते हैं, तो यह सबसे आसान काम है. इसके लिए सेटिंग-फार्वडिंग और पीओपी/आईएमपी में जाकर फॉर्वड अ कॉपी ऑफ इन्कमिंग मेल टू (forward a copy of incoming mail to) पर क्लिक करें और संबंधित ई-मेल आईडी डालें. आपके सभी मेल बैकअप उक्त ई-मेल आईडी में चले जाएंगे.
 
 
 
स्मार्ट फोन की मदद से एक्स-रे
x-rayस्मार्ट फोन के लिए कई तरह के ऐप्स बनाए गए हैं. किसी को मनोरंजन से जुड़े ऐप्स पसंद हैं, तो किसी को काम से जुड़े. गूगल प्ले पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें हम स़िर्फ मनोरंजन के लिए प्रयोग करते हैं. उन्हीं में से एक है द-रे स्कैन. इस ऐप की सहायता से आप किसी के भी हाथ, पैर, सिर, उंगलियों का एक्स-रे निकाल सकते हैं. गूगल प्ले पर मुफ्त में मौजूद यह ऐप हाल में अपडेट किया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉयड 2.2 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना ज़रूरी है. इसका साइज 255 केबी है. अपडेट हुए एक्स-रे स्कैन में एचडी क्वालिटी की फोटो दिखाई जाती है. यह ऐप स़िर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. न यह कैमरे का इस्तेमाल करता है और न कोई असली एक्स-रे दिखाता है. यह ऐसा ऐप है, जो खास तौर पर उनके लिए बनाया गया है, जो अपने दोस्तों के साथ कोई ट्रिक खेलना चाहते हैं. ग़ौरतलब है कि यह असली एक्स-रे नहीं निकालेगा, बल्कि स़िर्फ शरीर के अलग-अलग अंगों के एक्स-रे की फोटो दिखाएगा. इस ऐप के डाटाबेस में हाथ की पांचों उंगलियों के अलावा 6 उंगलियों वाले हाथ का भी एक्स-रे है और इसी के साथ पैर का भी. अगर आप थोड़ी मस्ती के मूड में हैं, तो यह ऐप किसी भी पार्टी की जान बन सकता है. स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऐप साबित हो सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here