list-of-indias-most-haunted-hotels

नई दिल्ली : विदेश में ऐसी कई जगहे हैं जो पैरानार्मल एक्टिविटीज यानी भूत-प्रेत की गतिविधियों की वजह से जानी जाती है लेकिन ऐसी जगहें भारत में भी मौजूद हैं जहाँ पर जाकर आप भूत-प्रेतों की मौजूदगी का एहसास कर सकते हैं. ऐसी ही जगहों में भारत के कुछ होटल्स भी शुमार है जिनके बारे में अक्सर ये कहा जाता हैं कि जो भी यहाँ जाता है उसका सामना किसी भूत से ज़रूर होता है. तो आज हम आपको भारत के ऐसे ही होटल्स के बारे में बताने जा रहे  हैं जहाँ पर जाकर आप भूतों की मौजूदगी को महसूस कर सकते हैं.

1- बृजराज भवन हेरिटेज होटल, कोटा, राजस्थान

बृजराज भवन 178 साल पुराना है। यह कोटा के रॉयल परिवार का महल था, जिसे 1980 में हेरिटेज होटल के रूप में बदल दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि इस महल में मेजर बर्टन का भूत है। मेजर बर्टन को 1857 के विद्रोह के समय सिपाहियों ने मार दिया था। सिपाहियों ने मेजर बर्टन के साथ उसके दो बेटों को भी सेंट्रल हॉल में मार दिया था। इस होटल के गार्ड के अनुसार, मेजर बर्टन का भूत किसी को कुछ कहता नहीं है, लेकिन ड्यूटी न करने पर गार्ड को चांटा जरूर पड़ जाता है। कहा जाता है कि इस भूत को डिसिप्लिन पसंद है। जैसे ही उसे लगता है कि कोई अनुशासन भंग कर रहा है, तो वह तड़ से चांटा मार देता है, पर दिखाई नहीं पड़ता।

2-राजकिरण होटल, लोनावला, मुंबई

लोनावला का यह होटल ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन भुतहा जगह होने की वजह से यह हॉन्टेड जगहों में से एक है। यहां आत्माएं घूमती हैं, यह बात पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स भी मानते हैं। इस होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन के पीछे की तरफ एक हॉन्टेड रूम है। इस होटल में आने वाले गेस्ट्स के अनुसार, जब वो सोते हैं तो कोई उनकी चादर खींच देता है। कुछ लोग बताते हैं कि आधी रात को उनको लगता है कि उनके पैरों से ब्लू लाइट निकल रही है। इस तरह की बातों के कारण यहां आने वाले कुछ लोग पागल तक हो गए, जिन्हें मेंटल थेरिपी लेनी पड़ी।

3-होटल ताजमहल, मुंबई

यह होटल जितना खूबसूरत और पुराना है, उतना ही यहां के बारे में डरावनी बातें सुनने को मिलती है। यह होटल इंडिया के सबसे लग्जरी होटलों में पहले नंबर पर आता है, लेकिन कहते हैं कि इस होटल में आज भी एक आत्मा का साया हमेशा मंडराता है। ऐसा बताया जाता है कि इस होटल को एक फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू.ए चैम्बर्स ने डिजाइन किया था। उसने होटल के नक्शे का ब्लूप्रिंट बनाया और इसके बाद 1903 में अपने देश घूमने के लिए चला गया। जब वह वापस आया तो हैरान हो गया, क्यों कि जैसी डिजाइन उसने बनाई थी, होटल वैसा नहीं बना था। इस बात से वह इतना नाराज और दुखी हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। तभी से यहां के स्टॉफ को उस फ्रेंच आर्किटेक्ट की आत्मा दिखाई पड़ने लगी। कहते हैं कि आज भी वह भूत बनकर होटल में कभी-कभी दिखाई पड़ जाता है

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here