KGMU fire updates cm yogi arrives to hospital and one unit starts

नई दिल्ली: बीती रात लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर की दूसरी मजिल पर भीषण आग लग गयी थी जिसपर अब काबू पा लिया गया है. आग के बाद अभी तक ट्रॉमा सेंटर के हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं ऐसे में कुछ दिनऔर लगेंगे सबकुछ सामान्य होने में. इस घटना के बाद अब अस्पताल का एक यूनिट चालू कर दिया गया है। इसी बीच सीएम योगी यहां हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर यहां पहुंचे कुलपति डॉक्टर एमएलबी भट्ट ने कहा कि अभी हालत सुधरने में 5 से 6 दिन लगेंगे।

हालांकि हॉस्पिटल की ग्राउंड फ्लोर की एक यूनिट चालू कर दी गई है। जिसमें 3 मरीजों को भर्ती किया गया है। एमएलबी भट्ट के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री गोपाल जी टंडन और डीजीपी सुलखान सिंह भी ट्रामा सेंटर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक CM ट्रामा सेंटर से शताब्दी फेस टू पैदल ही पहुंचे। उन्होंने किसी भी तरीके की गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर की दूसरी मंजिल पार शनिवार रात आग लगने से हड़कम्प मच गया। कुछ देर में ही यह पूरा फ्लोर आग की लपटों से घिर गया। तबाही के इस मंजर में मरीजों व तीमारदारों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आनन-फानन दमकलकर्मी और अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से मरीजों को बाहर निकाला गया। एक दर्जन से अधिक दमकल की मदद से आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया लेकिन धुआं भर जाने की वजह से राहत कार्य में काफी देर तक दिक्कत रही। इस मंजिल पर भर्ती 200 से अधिक मरीजों को शताब्दी व मानसिक रोग विभाग में शिफ्ट कराया गया।

ट्रामा सेंटर में आग की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कमिश्नर लखनऊ अनिल गर्ग को इस घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here