प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मैं यह बात सुनकर बेहद भावुक हो गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने उन्हें याद किया। यह बात उनके दिल को छू गई. पीएम मोदी ने कहा, कल्याण सिंह जी के साथ मुलाकात और बातचीत की कई यादें उनके दिल में भी हैं। इनमें से कई बातें और स्मरण भी उन्हें भी याद आ रहे हैं। उनसे बात करना हमेशा से ही कुछ न कुछ सीखने वाला रहा है।

एसजीपीजीआई मे भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार जारी है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य कई नेता उनसे मिलने अस्पताल गए। पीएम ने आगे लिखा कि मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।

इससे पहले गुरुवार को पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि वे अब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों व पैरा मेडिकल कमिर्यों से इशारे से बात की और उनके सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

डॉक्टरों के अनुसार उनके वाइटल आर्गन अब सामान्य होते जा रहे हैं। गुरुवार को कल्याण सिंह के हाथ-पैरों की नस में चेतना आई है। पूर्व सीएम पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सीसीएम वन में वेंटीलेटर भर्ती हैं। सीनियर डाक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

 

 

Adv from Sponsors