कश्मीर: कश्मीर एक बार फिर सुलगने लगा है। पत्थरबाज सड़क पर उतर आए हैं सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम से हमला कर रहे हैं। बुधवार को कश्मीर के कुलगाम जिले के कुगेर क्षेत्र में कासो के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क उठी। सैंकड़ों की संख्या में अचानक पत्थरबाज सड़क पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंका। पेट्रोल बम की धमाके से एक गोशाला में आग लग गई। हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान फैजान अहमद और सुहैल नजीर भट के रूप में हुई है।

सेना को इलाके में इलाके में कुछ सदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से बुधवार शाम को इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। जैसी ही कार्रवाई शुरू हुई तो लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

आंसू गैस के गोले दागने के बाद भी स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो सुरक्षा बलों को बचाव के लिए फायरिंग करनी पड़ी। पीएचसी कोइमोह के डॉक्टर ने बताया कि फैजान को दाहिने कंधे जबकि सुहेल को बाईं जांघ में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए हड्डी और संयुक्त अस्पताल बरजुल्ला श्रीनगर रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों ने गांव में एक गोशाला को जला दिया। पुलिस का कहना है कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीम पर एक पेट्रोल बम फेंका गया था जिससे आग लग गई। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार युवकों को गोली लगने की कोई जानकारी नहीं है। पूर्व विधायक अब्दुल मजीद लारमी ने इसकी निंदा की और कहा कि सुरक्षाबलों को ताकत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Adv from Sponsors