जम्मू कश्मीर में शोपियां के केल्लर इलाके में देर रात से आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। अब तक सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया हैं। इस दौरान काफी हथियार भी बरामद किए गए है। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और आतंकी अभी भी छिप हो सकते हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर ने साथ मिलकर अंजाम दिया है।

बुधवार देर रात आतंकियों ने गोली बारी करना शुरू कर दी, जिसका जवाब सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर दिया। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं हंदवाड़ा में यारो क्षेत्र में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं।

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला, सोपोर और बांडीपोर में भी बीते सप्ताह तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान एक मेजर और सात सैन्यकर्मी भी जख्मी हुए थे।इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों से बचने के लिए 12 वर्षीय किशोर को बंधक बनाया था।

Adv from Sponsors