jat quota stir leader calls for blocking highways to delhi on 20 marchनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गुरुवार को पूरे देश से आये जाटों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन किया. जाट अपने पुराने मुद्दे ‘जाट आरक्षण’ को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है, यह प्रदर्शन कितना हिंसक होता है इस बारे में पूरे देश को पिछले साल ही पता चल गया था जब पूरे हरियाणा में जगह जगह आगजनी और हिंसा हुई थी.

अब जाट दिल्ली कूच कर चुके हैं और उन्होंने धमकी भी दी है की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो इस बार दिल्ली को इसका खामियाजा भुगातना पड़ेगा. जातों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो होली के बाद असहयोग आंदोलन होगा और दिल्ली में दूध समेत जरूरी सामान की आपूर्ति ठप कर दी जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली आने वाले सभी हाईवे 20 मार्च को बंद कर दिए जायेंगे। यह ऐलान अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने किया।

मालिक ने सभी जाटों से अपील की है कि 20 मार्च को अपने इलाके के आंदोलन को महिलाओं के जिम्मे कर दिल्ली कूच कर जाएं। अपने ट्रैक्टर, ट्रॉली और ट्रक में खाने-पीने का सामान लेकर आएं। अगर इस दौरान रास्ते में उन्हें कोई रोकता है तो वहीं एनएच पर धरने पर बैठ जाएं। दिल्ली आने वाले सभी रास्तों से आंदोलनकारी दिल्ली पहुंचें।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here