नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : भारतीय रेलवे, ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग यानी IRCTC से बुकिंग के लिए जल्द ही आधार नंबर लगाना जरूरी हो जायेगा. आधार नंबर लगाने से रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने में मदद मिल जाएगी.

इसके अलावा सीनियर सिटिजंस के लिए 1 अप्रैल से कन्सेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो जायेगा. फिलहाल इसे तीन महीने के ट्रायल रन के तौर पर लागू किया जा रहा है। सीनियर सिटिजंस के लिए 1 अप्रैल से कन्सेशन के लिए आधार कार्ड मेंडेटरी किया गया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को 2017-18 के लिए पेश किए गए रेलवे के नए बिजनस प्लान के मुताबिक, आधार कार्ड आधारित टिकटिंग सिस्टम के अलावा कैशलेस टिकटिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 6000 पॉइंट ऑफ सेल मशीनें और 1000 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की जाएंगी। साथ ही रेलवे कैशलेश ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देने के लिए एक टिकटिंग ऐप भी लॉन्च करेगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here