raiway-online-aadhar

भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपने यात्रियों के लिए नया सुविधा पेश किया है. जी हां, रेलवे के इस सुविधा के तहत आप अब IRCTC के जरिए 6 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. लेकिन इसके लिए यात्रियों को अपने आधार से अपना खाता लिंक करना होगा.

IRCTC के मुताबिक, यात्री अगर 1 महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यात्री को अपना IRCTC अकाउंट अपने आधार से लिंक कराना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि अभी महीने में 1 अकाउंट से 6 से ज्यादा टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है. इस सुविधा की जानकरी खुद IRCTC ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर ट्वीट कर दी है.

ये भी पढ़ें:  …तो इस वजह से ट्रंप का Twitter अकाउंट रहा डिएक्टिवेट

गौरतलब है कि आधार से IRCTC खाता लिंक करने के बाद भी यात्री महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

ऐसे करें IRCTC खाते को आधार से लिंक-

  • सबसे पहले IRCTC खाते को लॉगइन करें.
  • उसके बाद होमपेज पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, यहां Aadhaar KYC पर क्लिक करें.
  • दिए गए ऑप्शन में अपनी तमाम जरूरी जानकारी भर दें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद आपकी आधार डिटेल्स सामने आएंगी. इसे सब्मिट कर दें.
  • जिसके बाद आपका आधार नंबर IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here