सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपए और डीजल के दाम 95.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 119.42 110.26
अनूपपुर 118.71 107.87
परभणी 116.08 105.25
भोपाल 115.90 105.27
जयपुर 114.48 105.71
मुंबई 113.12 104.00
दिल्ली 107.24 95.97

बता दें कि ईंधन की कीमतें सोमवार और मंगलवार को स्थिर रहीं, लेकिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और आज यानी शनिवार को लगातार चौथे दिन फिर से बढ़ गई।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 113.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 104 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 20 दिनों में ही यह 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

आने वाले दिनों में बढ़ेगी पेट्रोलियम की मांग
एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स एनालिटिक्स के मुताबिक, त्योहारों और शादियों के चलते अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में पेट्रोलियम की मांग बढ़ेगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा के वाइस प्रेसिडेंट और को-ग्रुप हेड प्रशांत वशिष्ठ के मुताबिक, कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल के दाम औसतन 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाते हैं। ऐसे में यदि क्रूड 100 डॉलर पर पहुंचा तो पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए तक बढ़ सकते हैं।

Adv from Sponsors