मार्च के शुरुआतमेही सेकंड म्यूटंट जो इंग्लैंड से भारत मे आ चुका था और हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस बात की सूचना भारत सरकार को देने के बावजूद हमारे आरोग्य मंत्री खुद पेशेवर डॉक्टर होने के बावजूद मास्क पहनने की जरूरत नहीं है जैसा गैरजिम्मेदार बयान दिया था  !
और गृहमंत्री अमित शाह ने अपने चुनावी जूनून में कहा कि महाराष्ट्र मे चुनाव  रैली नही हो रही लेकिन कोरोना फैल रहा है इसलिए बंगाल के चुनाव के समय नरेंद्र मोदी और अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि लाखो की संख्या में चुनाव रैली करते रहे और आठ चरण के मतदान का निर्णय शत-प्रतिशत अपनी पार्टी की सुविधा के लिए चुनाव आयोग को लेने लगाया  !

मद्रास हाईकोर्ट ने बहुत ही सही फैसला दिया है कि चुनाव आयोग को हत्या के जुर्म में सजा देने की जरूरत है और मै आगे जाकर कहना चाहता हूँ कि वर्तमान सत्ताधारी दल बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है  !
कुंभ जैसी लाखो की संख्या में लोग इकट्ठा होने वाले आयोजन को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बोलें है कि माँ गंगा में डुबकी लगाने के बाद सब कुछ धुल जाता है तो हमारे देश के सभी अस्पताल की जरूरत नहीं है  ! आरोग्य मंत्री,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने तो आसनसोल की जनसभा मे और रेकार्ड बनाया  ! यह सभी लोग देश के महत्वपूर्ण संविधानिक पदोपर बैठके इस तरह भारत की 135 करोड़ जनता के जान के साथ खिलवाड़ करने कीया है  ! और यह क्रिमिनल अपराध मे आता है  !


जब हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस बात का संकेत अक्तूबर मे प्रथम बार दिया फिर दिसंबर और मार्च के शुरुआतमेही सेकंड म्यूटंट जो इंग्लैंड से भारत मे आ चुका था और हमारे देश के हेल्थकेयर सेक्टर की कमर तोड़ दी  ! लेकिन प्रधानमंत्री को चुनावका बुखार चढा हुआ था  ! पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खत लिखकर कुछ रचनात्मक सुझाव दिए तो हमारे आरोग्य मंत्री ने बदतमीज़ी करते हुए उनके खत को कचरे की टोकरी में डाल दिया  !
इस साल से सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है आजतक जितने भी लोग मरे हैं उसके लिए वर्तमान केंद्र सरकार जिम्मेदार है और सबसे ज्यादा प्रधान सेवक सत्ता मे आने के पहले क्या-क्या जुम्लेबाजी नहीं किये  ! लेकिन आज की तारीख में भारत के क्षितिज पर सरकार नामकी कोई चिज है ऐसा नहीं लगता  !
देश के पचहत्तर साल के इतिहास मे ऐसी गैरजिम्मेदार सरकार नही देखा और अब इसे एक क्षण के लिए भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है  ! अन्यथा और लोग मारे जायेंगे  ! वैसे भी नरेंद्र मोदी के और अमित शाह का ट्रेक रेकार्ड देखें तो आदमी मारने की राजनीति से ही इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की है  !
इसलिए आज देश में आये दिन इतने लोगों की जानें जा रही लेकिन नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री के नये आवाससे लेकर नया संसद भवन और अपने लिए दुनिया का सबसे महंगे विमान खरीदने के लिए बजट प्रावधान है लेकिन हमारे देश के लोग अस्पताल में बेड के अभाव में और बेड मिला है तो ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में मर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी के बादशाह वाले ठाट-बाट मे कुछ भी कमी नहीं है  ! ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी के तथाकथित मन पर इन सब बातों का कुछ भी असर नहीं हो रहा है  ! इस तरह के संवेदनहीन आदमी को प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है  ! तुरंत इस्तीफा देने के छ मैं मांग करता हूँ  !


डॉ सुरेश खैरनार

Adv from Sponsors