होंडा का सीआर-वी का सस्ता अवतार
होंडा का सीआर-वी का सस्ता अवतार

भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने देश की सड़क पर इस बार अपनी बेहतरीन एमपीवी सीआर-वी को पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज नई सीआर-वी एक बार फिर से भारतीय सड़क पर नये रूप में फर्राटा भरने को तैयार है. कंपनी ने नई सीआर-वी की शुरुआती क़ीमत भारतीय बाज़ार में 19.95 लाख रुपये तय की है. होंडा ने सीआर-वी को कुल चार वैरिंएट में पेश किया है. आपको बता दें कि यह पहली बार है कि जब होंडा सीआर-वी इतनी कम क़ीमत में पेश की गई है. इसका मुख्य कारण है अपने देश में बनना. इसके पूर्व कंपनी होंडा सीआर-वी के सीबीयू यानी कि कंप्लीटली कबिल्ट यूनिट की ही बिक्री करती थी. लेकिन अब होंडा सीआर-वी का उत्पादन देश में ही किया जा रहा है, इसलिए इसकी क़ीमत में लगभग 2 लाख रुपये की कमी हुई है. कंपनी ने होंडा सीआर-वी के इस नए अवतार को बेहद ही आकर्षक लुक के साथ अन्य बेहतरीन फीचर्स से भी नवाज़ा है. आकर्षक फ्रंट ग्रील, बेहतरीन इंटीरियर, टेल लैम्प आदि में भी कंपनी ने परिवर्तन कर इस कार को और भी शानदार बना दिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here