नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पूरे देश में गर्मी का प्रकोप अभी से दिखाई देने लगा है. इस गर्मी का सबसे ज्यादा असर गुजरात, राजस्थान और यूपी में दिखाई दे रहा है, बंगाल, ओडिशा और बिहार में मौसम अभी भी ठंडा है। बंगाल और बिहार में अगले दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। इसके अलावा एमपी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
आज भी कई इलाकों में पारा 40 के पार जाएगा। बीते दिनों दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी थी। आंकड़े तो कुछ ऐसे बता रहे हैं कि दिल्ली में कल का दिन सबसे गर्म रहा और पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटा।
अभी और चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने बताया कि अभी फिलहाल एक हफ्ते तक कहीं राहत नहीं है। अगले सात दिन इन इलाकों में पारा 42-45 रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत में 21 अप्रैल तक गर्मी का कहर बरपेगा। मौसम विभाग के निदेशक रविंदर भीषन के मुताबिक गर्म हवाएं चल सकती है। उन्होंने कहा, पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के इलाके के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बना है, जिसके प्रभाव से हवाएं ऊपर से नीचे की तरफ बैठ रही हैं।