gurpreet singh ghuggi resigns from aap

नई दिल्ली : इन दिनों आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. अभी हाल ही में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की बगावत के मामले ने मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी हैं और अभी तक यह मामला शांत नहीं हुआ हैं उससे पहले ही आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। पंजाब के नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है, उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे देने के पीछे घुग्गी ने जो दलील दी है उसे जानकार आप चौंक जाएंगे। दरअसल घुग्गी ने कहा है कि अब आम आदमी पार्टी में काम करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा ​कि उनका भगवंत मान या किसी और से कोई विवाद नहीं है।

पंजाब के आप संयोजक के पद से हटाये जाने के बाद ये खबरे आ रही थीं की घुग्गी इस फैसले से नाराज़ हैं और अब इस तरह से उनके इस्तीफे के बाद ये बात साबित हो गयी है कि पंजाब में भगवंत मान को संयोजक बनाए जाने से घुग्गी काफी आहात हैं और इसी वजह से उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here