gaurd of honour narendra modi

सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार अपने पहले भारत दौरे पर हैं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया गया, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां पर मौजूद रहे। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे थोड़ी देर के लिए सब पेरशान हो गए। दरअसल सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जवान गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया।

कार्यक्रम के समाप्त होने और फार के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवान का हालचाल जानने उसके पास पहुंचे। मोदी ने जवान से कहा कि वह अपनी सेहत का खयाल रखें। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रूकने के बाद मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए। फार को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान जवान बेहोश होकर गिर पड़ा था।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फार की बैठक के बाद दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here