नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल):  पूरी दुनिया में भिन्न- भिन्न प्रकार के जीव, जन्तु पाए जाते हैं जो खुद को जीवित रखने के लिए दुसरे जीव-जन्तु का भक्षण करते हैं, लेकिन आज हम जीव-जन्तु की बात नही कर रहे हैं. हम ऐसे पौधों के बारे में बात कर रहे हैं जो खुद को हरा-भरा रखने के लिए जीवों का भक्षण करते हैं.

जी हां, ये पौधें देखने में जितने खूबसूरत और छोटे होते है, उतने ही खतरनाक भी होते है. इनके पास कोई भी भटकता है तो ये पौधे उन्हें अपने चंगुल से नही जाने देते. यहाँ तक कि आपकी हाथ की उंगली को भी नही छोड़ते और उनका भी शिकार कर लेते हैं.

इन पौधों के आहार में मुख्य रूप से कीट-पतंगे शामिल होते हैं. जिनका भक्षण कर अपने आहार का सेवन करते हैं यें पौधे.

देखिये इन मांसाहारी पौंधो का वीडियो को-

video source: Youtube

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here