देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपने कारों की विशाल रेंज में एक और इज़ाफ़ा किया है. इस बार मारुति सुज़ुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार एस्टिलो के नए फेसलिफ्ट मॉडल एस्टिलो एनलाइव को पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज मारुति की यह नई कार कई मायनों में पिछले मॉडल के मुक़ाबले बेहतर है. बीते कुछ दिनों से देश के ऑटोमोबाइल बाज़ार में कारों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. इसी क्रम में वाहन निर्माता या तो अपने कारों पर ऑफर पेश कर रहें हैं या फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए कार मॉडलों में फीचर्स बढ़ाकर नये संस्करण पेश कर रहें है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो को क्रेडिट कार्ड स्वैफ करने के ऑफर दिए हैं. इसके अलावा, फोर्ड ने अपनी फिगो हैचबैक कार के नए संस्करण को बाज़ार में पेश किया है. मारुति सुज़ुकी की यह हैचबैक कार एस्टिलो एनलाइव की दिल्ली में एक्स शोरूम क़ीमत 3.92 लाख रुपये तय की गई है.

मारुति सुज़ुकी ने नई एस्टिलो एनलाइव में 14 नए फीचर को शामिल किया है, जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में और भी खास बना देते हैं.

मारुति एस्टिलो एनलाइव कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मनोहर भट्ट ने इस कार को पेश करने के  दौरान बताया कि घरेलू कार-बाज़ार काफी दिनों से मंदी के दौर से गुजर रहा है. बाज़ार में तेज़ी लाने के उद्देश्य से मारुति ने एस्टिलो का सीमित एडिशन पेश किया है. मारुति सुज़ुकी ने नई एस्टिलो एनलाइव में 14 नए फीचर को शामिल किया है, जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में और भी खास बना देते हैं. मारुति की इस कार में 998 सीसी की क्षमता का के 10बी इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि कार को दमदार शक्ति के साथ ही बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि नई मारुति एस्टिलो एनलाइव एक लीटर इंधन में 19 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here