जिस दिन का इंतजार हम सब काफी बेसब्री से कर रहे थें. आखिरकार आज उसने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे ही दी. जी हां बिल्कुल हम  बात कर रहे हैं. छत्तीगढ़ विधानसभा चुनाव की. बता दें कि आज छत्तीगढ़ विधानसभा के पहले चरण के 18 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

पहले चरण में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खासकर वो जिले शामिल हैं, जो नक्सल प्रभावित है. जैसे कि बस्तर और संभाग. हालांकि, नक्सल प्रभावित जिले होने के बावजूद भी सुबह 11.30 बजे तक प्रदेश में 16.65 फीसदी मतदान हुआ था.

हालांकि, इन मतदान के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिली. जैसे कि…

जगदलपुर:  चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटे, जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर दीपक बैज ने उनकी पिटाई की जिसको लेकर कार्यकर्ताओं थाने जा कर दीपक बैज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

 

बस्तर:  प्रदेश में पहले चरण में कुल 18 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें बस्तर संभाग में 6 सीटे और राजनंदागांव में 12 सीटे शामिल है. इसी कड़ी में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है विक्रम देव उसेंडी ने मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने इस बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का दांवा भी किया है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतागुफा में मतदान केन्द्र पहुंच रहे दिव्यांग शख्स की मदद कर रहे सुरक्षाबल…

दंतेवाड़ा 9 से 11 बजे तक मतदान हुआ. 9 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ.

सुकमा जिले के बांद पोलिंग बूथ के नजदीक एक आईईडी मिलने की खबर .एहितयातन के पेड़ के नीचे एक अस्थाई पोलिंग बूथ बनाया गया. जहां काफी संख्या में मतदाता वोट देने पहुंचे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 4336 मतदान केन्द्रों पर तकनीकि खामियां देखने को मिली, जिसके कारण मतदान देरी से प्रारंभ हुआ, हालांकि बाद किसी भी प्रकार की खराबी को कोई खबर नहीं आई. साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को लंबी कतारें भी देखने को मिली है.

 

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में होने जा रहे इस लोकतंत्र के महापर्व के शुभअवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट करते हुए कहा, भारी संख्या में लोगो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

राजनंदागांव के संगावरी में कमला कॉलेज के पिंक पोलिगं बूथ पर मतदान रुका.

सुकमा: दोर्नापाल में 100 साल की एक बुजर्ग की अपने वोट डालने पहुंची.

मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था.

10 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होने हैं. वहीं शेष विधानसबा सीटों पर राजनंदागांव जिले के पांच और बस्तर के 3 सीटों पर मतदान सुबह आठ से पांच शाम पांच बजे तक मतदान होने हैं.

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव का आगाज हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि माओवादियों ने आईईडी बलास्ट किया है.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चोबंद व्यवस्था. राजनंदागांव जिले का दृश्य

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here