ec will announce gujarat-himachal-pradesh-election-date-today

आज शाम चार बजे चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है ऐसे में अब सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से आज शाम चार बजे प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है माना जा रहा है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम एकसाथ घोषित होगा. आपको बता दें कि बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवम्बर में और गुजरात का जनवरी 2018 में पूरा होगा.

अगर दोनों विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान ना हुआ तो ऐसा भी हो सकता हैं कि चुनाव आयोग सिर्फ हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीख का ऐलान करे. इसके पीछे वजह यह है कि इस इलाके में बर्फ़बारी हो सकती है ऐसे में यहाँ पर पहले ही चुनावों को संपन्न करवाने की कोशश की जाएगी.

मिल रही जानकारी के मुताबिक़ गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं. पिछली बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों हुए थे. हिमाचल में नवंबर में एक चरण में चुनाव होने की सम्भावना हैं. पिछली बार 4 नवंबर को चुनाव हुआ था और 20 दिसंबर को नतीजा आया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here