यह टैबलेट भी एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरा फीचर्स वेन्यू-8 में ज़्यादा अच्छे हैं. 5 मेगा पिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस टैबलेट में 1080 पिक्सल पावर की रिकॉर्डिंग होती है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. 17499 रुपये की रेंज में यह टैबलेट महंगा नहीं है. इसमें 4100 एमएच की बैटरी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ एवं जीपीएस हैं. डेल के ये दोनों टैबलेट जल्द ही बाज़ार में आएंगे.
tab1भारत में लगातार आ रहे स्मार्ट फोन और टैबलेट के बाज़ार में नई कंपनियां अपने हाथ आजमा रही हैं. अपने लैपटॉप एवं कंप्यूटर के लिए लोकप्रिय कंपनी डेल ने भी भारत में 4 नए टैबलेट लॉन्च किए हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी डेल ने पहली बार भारत में ऐसा कोई गैजेट लॉन्च किया है. वेन्यू सीरीज के टैबलेट पहले से ही अमेरिका एवं बाकी देशों में लोकप्रिय हैं. भारत में लॉन्च हुए इन टैबलेट्स में से दो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और दो एंड्रॉयड पर.
विंडोज: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले वेन्यू-8 प्रो और वेन्यू-11 प्रो टैबलेट हाई बजट रेंज में होंगे. इनमें से वेन्यू-8 प्रो की क़ीमत 26,499 रुपये है और वेन्यू-11 प्रो की क़ीमत के बारे में अभी तक बताया नहीं गया है.
एंड्रॉयड: इंटेल के एटम प्रोसेसर पर काम करने वाले ये दोनों टैबलेट मीडियम बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं. इन दोनों टैबलेट के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है. वेन्यू-7 और वेन्यू-8 नामक इन टैबलेट्स की क़ीमत 10,999 और 17,499 रुपये है. गौरतलब है कि डेल के लैपटॉप भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में, ब्रांड के कारण हो सकता है कि ये टैबलेट्स भी भारतीय बाज़ार में सफल साबित हों. इंटेल का पावर प्रोसेसर होने के कारण इन टैबलेट्स से अच्छे रिस्पांस की उम्मीद की जा सकती है. खास बात यह कि डेल के ये टैबलेट्स गूगल के नेक्सस-7 को सीधी टक्कर दे सकते हैं. वेन्यू-7 टैबलेट 11000 रुपये की रेंज में मिलेगा. इसमें 7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है, जो 1200 गुना 800 मेगा पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. इस टैबलेट में 1.6 जीएचजेड का इंटेल एटम जेड 2760 डुअल कोर ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसी के साथ टैबलेट में 2 जीबी रैम है. डेल का यह टैबलेट आजकल आ रहे क्वाड-कोर प्रोसेसर से भले ही कम लगे, लेकिन पावर फीचर्स इस टैबलेट में अच्छे हैं. 2 जीबी रैम गेमिंग के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है. 3 मेगा पिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस टैबलेट में वीजी फ्रंट कैमरा भी है. 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ इस टैबलेट की मेमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. वेन्यू-7 में 4100 एमएच की बैटरी है, जो 10 घंटों का एचडी वीडियो प्लेबैक टॉकटाइम देती है. इस टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ एवं जीपीएस जैसे फीचर्स हैं. इसी के साथ एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है. वेन्यू-8 में 8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1200 गुना 800 मेगा पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. वेन्यू-7 की तरह इंटेल एटम जेड 2760 डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका पावर 1.6 जीएचजेड का है. इसी के साथ 2 जीबी रैम भी है.
यह टैबलेट भी एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरा फीचर्स वेन्यू-8 में ज़्यादा अच्छे हैं. 5 मेगा पिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस टैबलेट में 1080 पिक्सल पावर की रिकॉर्डिंग होती है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. 17499 रुपये की रेंज में यह टैबलेट महंगा नहीं है. इसमें 4100 एमएच की बैटरी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ एवं जीपीएस हैं. डेल के ये दोनों टैबलेट जल्द ही बाज़ार में आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि वेन्यू-8 प्रो का 64 जीबी वाला वर्जन भी उपलब्ध होगा. 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ इस टैबलेट में 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. 1920 गुना 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 10 फिंगर मल्टीटच सपोर्ट के साथ यह टैबलेट लॉन्च हुए चारों टैबलेट्स में सबसे ज़्यादा अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ है. पावर के मामले में इसमें 2.4 जीएचजेड का इंटेल एटम प्रोसेसर है. यह 64 जीबी इंटरनल मेमोरी देता है. 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 3.0 एवं एचडीएमआई पोर्ट के साथ-साथ इसमें कई तरह के कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं. इस टैबलेट की बैटरी 8 से 10 घंटों का टॉकटाइम देती है.
 
चैट ऐप मिक्सिट भारत में लॉन्च
mixit-logoसाउथ अफ्रीका की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सर्विस मिक्सिट भारत में लॉन्च हो गई है. मेसेजिंग ऐप्स की भीड़ में इसकी कुछ खूबियां हैं, जो इसे औरों से अलग बनाती हैं. मसलन आप इसे किसी भी साधारण फीचर फोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं, बस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, भले ही वह साधारण 2जी हो. यानी फीचर फोन पर भी स्मार्टफोन का फायदा ले सकते हैं. अभी यह अंग्रेजी और हिंदी में है. 6 महीनों के भीतर इसमें 10 अन्य भारतीय भाषाएं शामिल की जाएंगी.
मिक्सिट के इंडिया सीईओ सैम रूफस नल्लराज ने कहा कि वह इसे फीचर फोन कैटेगरी पर खास तौर से टारगेट करेंगे. यह 8000 तरह के फोन पर चल सकता है. इस फ्री ऐप के अंदर भी कई तरह के ऐप हैं, जिनमें एजुकेशन से लेकर काउंसलिंग जैसी खासियतें शामिल होंगी. इसके लिए कई एनजीओ से बात चल रही है. इसमें ग्रुप चैट के अलावा अलग-अलग टॉपिक पर डिस्कशन रूम हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एवं दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन इसके ब्रैंड एम्बेसडर हैं और वह भी इस पर क्रिकेट टिप्स देंगे. वॉट्स ऐप की तरह एड्रेस बुक इंटिग्रेशन फीचर भी है. वॉइस मेसेजिंग अभी ऐपल वर्जन में है, जल्द ही औरों में भी आएगा.
 
बच्चों के लिए नया एजुकेशनल टैबलेट
tab-2मेटिस ने बच्चों के लिए बाज़ार में एजुकेशनल टैबलेट उतारने की योजना बनाई है, जिसका नाम एड्डी रखा गया है. यह टैबलेट चीन में बनाया गया है, जो 2 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए उपयुक्त है. 9,999 रुपये में मिलने वाले टैबलेट एड्डी में काफी ऐसे कंटेंट डाले गए हैं, जो बच्चों को कुछ न कुछ सीखने में मदद करेंगे. कंपनी के अनुसार, इस टैबलेट में ऐसे करीब 150 गेम्स हैं, जो बच्चों को सीखने में मदद करेंगे और इसे स्कूल के सिलेबस से भी जोड़ा गया है. बच्चे इस पर गेम खेल सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं और दुनिया को जान-समझ सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से पैरेंट्स इसमें अतिरिक्त एप्प भी जोड़ सकते हैं. इस टैब में किड्स राडार नामक एप्प है, जो बच्चों के लिए उपयुक्त सर्च इंजन है. इस टैबलेट में पैरेंट्स बच्चों के लिए टाइम भी सेट कर सकते और साथ ही विषय भी, ताकि बच्चे कितने समय तक टैबलेट का उपयोग करें और किस विषय पर ज्यादा फोकस करें, यह उनके माता-पिता को निश्‍चित कर सके. 1024 गुणा 600 पिक्सल रेज्योलूशन वाले इस 7 इंची स्क्रीन के टैबलेट में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसमें 3200 एमएएच की बैटरी भी है, जो एक फुल चार्ज पर 4 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करती है. इसमें 1.6 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. भारतीय बाज़ार में बच्चों के लिए इंटेल भी इसी प्रकार का गेम प्ले लांच करने की कोशिश कर रहा है, वहीं चिप मेकर ने भी इसी तरह का एंड्रायड आधारित एजुकेशन टैबलेट विद्यार्थियों के लिए लांच किया है.
 
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here