नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को कांग्रेस पार्टी ने झूठ का गुब्बारा करार दिया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर करारा वार किया और इन्हें झूठ का वादा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ मैं ही मैं हूं, इसमें ना देश है और ना पार्टी है.

अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ मैं, मेरा और मेरा अहंकार शामिल है. एक तरफ हमारे घोषणापत्र के फ्रंट पर देश की जनता की तस्वीर है तो बीजेपी के संकल्प पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ झूठ का गुब्बारा है, इससे अच्छा होता कि बीजेपी माफीनामा जारी कर देते. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी है लेकिन रोजगार के वादों का क्या हुआ.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी का संकल्प पत्र एक झांसा पत्र है. बीजेपी वाले चुनाव के पहले राममंदिर की बात करते हैं चुनाव के पहले इन्हे भगवान राम की याद आती है लेकिन भगवान राम पर ये 5 साल खामोश रहते हैं. रणदीप ने कहा कि असल में बीजेपी वाले ही केकई और मंथरा की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने करीब 30 साल से बनवास भेज दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के इस बार के संकल्प पत्र में ना ही 2 करोड़ रोजगार के वादे पर बात की गई जो वादा उन्होंने पिछले मेनिफेस्टो में किया था और ना ही इस बार रोजगार के लिए कोई वादा किया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, BJP यानी ‘बेरोज़गारी जमाओ पार्टी’ ने देश में करोड़ों नौकरियाँ ख़त्म करने के बाद अब विदेश में भी भारतीयों की नौकरियाँ छीनने में भूमिका निभाई है. अमरीका जब H-4, H1-B, L-1 वीसा के नियम कठोर कर रहा था,तब मोदी सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोती रही, नतीजा – अब 3 लाख भारतीय प्रभावित!

Adv from Sponsors