लोकसभा चुनाव के बाद फिर सत्ता में आने का सपना देख रही बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमे बीजेपी 75 बड़े संकल्पों के साथ चुनाव में जा रही है। लेकिन अगर बीजेपी के 2014 के घोषणापत्र को देखें और 2014 में सत्ता में आने से पहले बीजेपी के द्वारा किये गए वादों की फेहरिस्त पर यदि नज़र दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि उस समय बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 346 वादे देशवासियों से किये थे। जिनमे से केवल 117 वादे ही पुरे किये गए हैं यानी 229 वादे अब तक पुरे नहीं किये गए।

इन्ही 346 वादों के बल पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) ने 2014 के आम चुनावों में शानदार जीत हासिल कर सरकार का गठन किया. कुछ ही महीने पहले सरकार अपने पांच साल पूरे किये, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उसपर नज़र दौड़ाते हैं।

2014 के चुनाव अभियान के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 346 वादे किए थे. घोषणापत्र के कुछ वादे स्थिति में सुधार किये थे जिनका आकलन कठिन है और कुछ में ठोस संख्या बताई गई थी जिसका आकलन आसान है। हम ने इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले इन सब वादों की पड़ताल की और प्रगति या उसकी कमी को आंकने की कोशिश की है। 2014 के बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर हुई प्रगति को आंकने के लिए हमने तीन कैटेगरी बनाई है। जिसमे काम पूरा: यानी घोषणापत्र के वो वादे जो पूरे हो गए हैं। दूसरा काम जारी: यानी वो वादे जिनको लेकर सरकार ने कुछ काम किया है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है और तीसरा कोई काम नहीं: यानी वो वादे जिनको लेकर कोई प्रगति नहीं हुई। इसमें वो वादे भी शामिल हैं जिनमें सरकार ने प्रस्ताव रखा लेकिन सुप्रीम कोर्ट और अन्य उच्च संस्थाओं के कारण सरकार को क़दम पीछे हटाने पड़े।

काम पूरा- 117
काम जारी- 190
कोई काम नहीं- 39

यानी कुल मिलाकर जिन वादों पर बिलकुल काम नहीं हुआ ऐसे कुल 39 वादे हैं, लेकिन यहां आपको ये बताना जरुरी है कि जिन 190 वादों पर काम जारी है वह भी शुरुआत दौर में हैं यानी सही मायनों में अगर देखे जाए तो बीजेपी के कुल 346 वादों में से सिर्फ 117 वादे ही पूरे किये गए हैं।

Adv from Sponsors