कांग्रेस ने वीडियो जारी कर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल आज पासीघाट में होने वाले पीएम मोदी की रैली के लिए किया जाना था। जिस वक़्त ये रेड डाली गई खुद मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी आगे की कार में मौजूद थे।

कांग्रेस का गंभीर आरोप है कि, अरुणाचल प्रदेश में ‘नोट के बदले वोट’ का खेल चल रहा है। सुरजेवाला का आरोप है कि, जो पैसे पकडे गए हैं उसका इस्तेमाल पीएम मोदी की रैली के लिए किया जाना था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे में इस मामले में पीएम मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि यह मामला ऐसा समय में आया है जब अगले दिन ही यानी आज पीएम मोदी वहां पर रैली को संबोधित किया।

Adv from Sponsors