आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से ‘नमो टीवी’ को लेकर जवाब मांगा है.

गौरतलब है कि आप और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर दूरदर्शन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाही की मांग की थी. आम आदमी पार्टी ने नामों टीवी को लेकर भी ऐतराज जताया था. पार्टी ने आरोप लागते हुए कहा था कि नामों टीवी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है. वह भी तब जब देश में आचार संहिता लागू है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की अगुवाई में कांग्रेस के  एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. प्रतिनिधि मंडल ने दूरदर्शन के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए चुनाव में सभी दलों को एक समान अवसर दिए जाने की मांग की  थी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगाने की बात कही थी.

Adv from Sponsors