cbse paper leak re-examination date announce

हाल ही में हुए सीबीएससी पेपर लीक मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है दरअसल जिन विषयों के पेपर लीक हुए थे अब उनका री-एग्‍जाम होगा. इस मामले में सीबीएससी की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि 12वीं के अर्थशास्त्र व‍िषय (कोड 030) की परिक्षा 25 अप्रैल को होगी. यह परीक्षा पहले से एलॉट एग्‍जाम सेंटर पर ही संपन्न करवाई जाएगी.

इस परिक्षा में बैठने के लिए छात्रों के पास पहले वाला एडम‍िट कार्ड होना चाहिए. ये री-एग्‍जाम स‍िर्फ भारत में ही होगा. इस परीक्षा में विदेशी छात्र शामिल नहीं होंगे. अर्थशास्त्र के री-एग्जाम की डेट तो जारी कर दी गयी है लेकिन 10वीं मैथ (कोड 041) के री-एग्‍जाम के बारे में अभी तक सीबीएससी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है, ऐसा माना जा रहा है कि छात्रों पर दबाव ना बढ़े इसी को देखते हुए अभी मैथ सब्जेक्ट के री-एग्जाम की डेट नहीं जारी की गयी है.

जानकारी के मुताबिक़ मैथ का री-एग्‍जाम होगा तो वह जुलाई में होगा और स‍िर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही होगा. इस पूरे मामले में शिक्षा सचिव अनिल स्वरुप का कहना है क‍ि री-एग्‍जाम का फैसला 10वीं गणित और कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र व‍िषय के पेपर लीक की आई र‍िपोर्टों के बाद ल‍िया गया है. छात्रों के भव‍िष्‍य को देखते हुए 12वीं का री-एग्‍जाम जल्‍दी कराए जाने का फैसला ल‍िया गया है. 12वीं के छात्रों ने कई विश्‍वविद्यालयों और संस्‍थानों में कोर्सों के लिए आवेदन कर रखे हैं. ऐसे में उन्‍हें काफी परेशानी होगी. वहीं 10वीं मैथ के री-एग्‍जाम की डेट का ऐलान पेपर लीक मामले की जांच के बाद की जाएगी. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इस मामले में आगामी 15 द‍िनों बाद ही परीक्षा कराए जाने का फैसला ल‍िया जाएगा.

Read Also: जल्द हो सकता है CBSE परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान

इस मामले में पुलिस और एसआईटी की जांच लगातार चल रही है और अब तक 30 से अधिक लोगों से इस मामले में पूछतांछ भी की जा चुकी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पेपर लीक मामले में शामिल सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे, खैर अभी तक हुई जांच और पूछतांछ के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं जिनका खुलासा जल्द किया जा सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here