britain government, loan defaulter, vijay mallya, lalit modiनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : भारतीय बैंको से अरबों रूपये का उधार लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर एक अच्छी खबर आई है. ऐसी जानकारी मिली है कि मंगलवार को ब्रिटेन सरकार ने भगोड़े लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को भारत को लौटने का विश्वास दिलाया है. इस खबर के बाद केंद्र सरकार को रहत मिलती दिखाई दे रही इही. केंद्र सरकार काफी लम्बे समय से माल्या को भारत वापस लाने के लिए जद्दोजहद कर रही है.

इसके साथ ही ब्रिटेन ने आईपीएल में वित्तीय अनियमितता के आरोपी ललित मोदी और 1993 के मुंबई बम धमाकों के वांछित टाइगर मेमन के खिलाफ भी ऐक्शन लिए जाने का भरोसा दिलाया है। शराब कारोबारी विजय माल्या पर आरोप है की उसने भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ का कर्ज लिया है और फिर भारत छोड़कर विदेश भाग गया.

विजय माल्या अभी लंदन में रह रहा है। माल्या को भारत वापस लाने के लिए मंगलवार को ब्रिटेन के पांच सदस्यीय डेलिगेशन से भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here