Bjp mla beaten by crooks at home

यमुनापार विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओमप्रकाश से उनके घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल यह घटना प्रीत विहार की है जहाँ पर बीती 31 मार्च को विधायक के घर में नशे की हालत में तीन लोग घुस आए और इन्होने विधायक के साथ मारपीट की थी. विह्दायक का आरोप है कि बदमाशों ने उनके परिजन और पीएसओ से भी मारपीट की थी. विधायक का कहना है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. बाद में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों में से एक को बेल दे दी गई है वहीं दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित (30) और साहिल (18) भी प्रीत विहार इलाके में ही रहते हैं. दोनों सगे भाई हैं. 31 मार्च को साहिल का जन्मदिन था. जश्न के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार राजेश (45) को भी बुलाया था. इन सभी पर आरोप है कि ये लोग विधायक के घर के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे और जब चौकीदार ने इन लोगों को ऐसा करने से मना किया तब ये आरोप है कि वह तीनों विधायक के घर के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे. चौकीदार ने उन्हें मना किया तो तीनों उससे उलझ गए. उन्होंने चौकीदार को गोली मारने की धमकी भी दी.

Read Also: स्पाइसजेट में महिला कर्मचारियों के अंडरगारमेंट्स उतरवाकर ली गयी तलाशी

चौकीदार ने इसकी जानकारी विधायक की सुरक्षा में तैनात पीएसओ को दी. इस बात की सूचना मिलते ही ओमप्रकाश अपने पीएसओ के साथ घर पहुंचे तभी कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया है. इसके बाद इन लोगों ने विधायक के परिवार पर हमला बोल दिया और परिजनों से हाथापाई करने लगे. जब सुरक्षा गार्ड ने बीच-बचाव की कोशिश तो हमलावरों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. शर्मा का आरोप है कि उन्होंने देखा कि आरोपी नशे में हैं तो उन्होंने उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. उनके साथ दो महिलाएं भी थीं.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here