सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक शादी समारोह का है और वीडियो में एक दुल्हन की मेहँदी की रस्म चल रही है। इसे बीच कुछ लोग पहले एक बियर का बोतल लाते हैं और दुल्हन को पिलाते हैं। पीछे से आवाज़ आती है बियर में क्या होगा वोडका पिलाओ ! फिर लड़की को वोडका का शॉट्स दिया जाता है। ऐसे में सवाल ये की आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे इतना शेयर किया जा रहा है। वायरल होने की कहानी आगे बताएँगे, उससे पहले वीडियो शेयर करने वाले लोगों की बात सुनिए-

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुणाल नाम के एक युवक ने लिखा – नैतिक बाबू की शराबबंदी कानून..

आरा के जॉ पॉल स्कूल की निदेशक और बीजेपी  नेता मधु सिन्हा जी की बेटी के विडियो को देखिए। समझ आ जाएगा कि शराबबंदी कितना सफ़ल है!

फिर नेहा बिश्वास ने भी यही वीडियो शेयर करते लिखा कि; बिहार में शराबबंदी नाम की है,BJP नेता की बेटी ही खुलेआम परिवार के सामने शराब पीकर कानून की धज्जियां उड़ा रही।

 

हाई सोसाइटी के मॉडर्न लोग,अगर ऐसे होते है हाई सोसाइटी तो हमारे संस्कार ही ठीक है,जो बड़ो की इज्जत के साथ-साथ बड़ो के दिये संस्कार नहीं भूलते,शराब तो बहुत दूर की बात है

अब तो माजरा समझ आ गया होगा। ये वीडियो बिहार का है जहाँ शराबबंदी तो है लेकिन नेताओं के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं हैं। दावा किया जा रहा है है कि, ये वीडियो बिहार बीजेपी कि बड़ी नेता मधु सिन्हा कि बेटी कि शादी का है। मगर पाबंदी के बाद भी बीजेपी नेता के घर के फंक्शन में खुले आम शराब परोसी जा रही है।

लोग पूछ रहे हैं कि अगर राज्य में शराब पर पाबन्दी है तो इन जैसे रसूखदार के घर शराब कैसे पहुंची ? अब जब वीडियो सामने आया है तो क्या सुसाशन बाबू नितीश कुमार बीजेपी नेता के खिलाफ कोई कार्यवही करेंगे?

Adv from Sponsors