13 हजार करोड़ के PNB घोटाले में भारत सरकार को बड़ा झटका लगा है. प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने से एंटीगुआ ने इनकार कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाला मामले में मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. दोनों घोटाला उजागर होने के ठीक बाद भारत छोड़कर फरार हो गया था.
लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ प्रशासन ने गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया है. चोकसी पर करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है और वह भारत से फरार होकर एंटीगुआ में रह रहा है.भारतीय जांच एजेंसियों ने इंटरपोल से रिपोर्ट मांगी थी.
यह खबर आने के बाद भारतीय जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया. मेहुल चौकसी के मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनप्रीत वोरा और एंटीगुआ प्रशासन के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई और मेहुल चौकसी का नया डोजियर एंटीगुआ प्रशासन को दिया गया.चोकसी ने साल 2017 मे ही एंटीगा की नागरिकता ली थी. मुंबई पुलिस की हरी झंडी के बाद चोकसी को नागरिकता मिली थी.
13 हजार करोड़ के PNB घोटाला मामले में मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. दोनों फरार हैं. इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी की टीम कर रही है.दोनों आरोपी के भारत से भाग जाने की चर्चा लोकसभा चुनाव में खूब हो रही है. विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने के लिए नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का जिक्र करती है.
Adv from Sponsors