हार्ले डेविडसन, भारत में अपनी नई बाइक 500 सीसी को उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है. हाल ही में यहां के सड़कों पर इस बाइक की टेस्ट ड्राइव भी किया गया. हार्ले डेविडन ने अगस्त, 2009 में भारत में अपनी बाइक्स उतारी थी.
HARLEY-_DAVIDSON__10966f
ज्यादातर बाइकर्स की पहली पसंद हार्ले डेविडसन ही होती है, ताकि इस बाइक पर बैठकर वे हवा से बातें करें, लेकिन आसमान छूने वाली कीमतों के कारण यह बाइक प्रेमियों के लिए सिर्फ चाहत बन कर रह जाती है. बाइक प्रेमियों की चाहत को देखते हुए कंपनी भारत में सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन की शानदार बाइक लॉन्च कर रही है. हार्ले डेविडसन, भारत में 500 सीसी की बाइक उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है. हाल ही में देश की सड़कों पर इस नई बाइक की टेस्ट ड्राइव भी हो चुकी है.  हार्ले डेविडन ने अगस्त, 2009 को भारत में अपनी बाइक्स उतारी थी. अभी तक देश में हार्ले डेविडसन की 883 सीसी बाइक मौजूद है. आज भारत में हार्ले डेविडसन के कई मॉडल्स मौजूद हैं. कंपनी को यहां अच्छी कामयाबी मिली है. कंपनी की 500 सीसी बाइक की कीमत अन्य बाइक्स की तुलना में काफी कम होगी. ऑटो कार इंडिया के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये से शुरु होगी. हार्ले ने 2009 में भारत में अपना बिजनेस शुरू किया था. यह अब तक 10 डीलरशिप के जरिये 2,000 से ज्यादा बाइक बेच चुकी है. कंपनी के दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में डीलर्स हैं. यह भारत में 13 मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here