पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमला प्रसाद द्वारा आत्महत्या की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे नवाचार “आसपास” जमीनी स्तर पर “आसपास अभियान “का क्रियान्वयन चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम पूंजी, चोपना, हीरापुर गांव में चलाया गया लोगों को आत्महत्या ना करने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है, चोपना थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें आत्महत्या ना करने की समझाइश दी जा रही है। जो भी व्यक्ति आत्महत्या करने की सोचता है उसके पीछे जो भी कारण हैं वह कारण जरूर से जरूर अपने नजदीकी परिजनों मित्रों से अवश्य साझा करें उनसे भी नहीं कर सकते हैं तो “आसपास अभियान” मैं दिए गए नम्बर पर बताए , अच्छे मित्र परिजन पुलिस से समस्या साझा करने से इस आत्महत्या रूपी सामाजिक बुराई को हम हरा सकते हैं और यदि किसी को आत्महत्या का विचार मन में आता है तो वह “आसपास अभियान” मैं दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है उक्त अभियान में फोन नंबर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी आत्महत्या ना सिर्फ परिवार के लिए दुखदाई घातक है बल्कि पूरा समाज इससे प्रभावित होता है चोपना पुनर्वास क्षेत्र में आत्महत्या के अधिकतर मामले आते हैं थाना क्षेत्र में यह विश्वास दिलाया गया की पुलिस हमेशा आपके आसपास ही है बस आप एक बार याद करिए आपकी समस्या का निराकरण हर हाल में किया जाएगा अतः आत्महत्या रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया नवाचार “आसपास” अभियान को काफी सराहा जा रहा है और इस नई पहल का सभी ने स्वागत किया है।

Adv from Sponsors