attack on deputy mayor with three shot at dhanbad

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : झारखंड की राजधानी धनबाद मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना हुई है जिसमें एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया. यह घटना सरायढेला के स्टील गेट के पास हुई है जिसमें सिंह मेंशन से जुड़े पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या कर दी गयी है। इस हमले में तीन अन्य लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ यह धनबाद का अब तक का सबसे बड़ा गैंगवार है जिसमें पूर्व दीप्ती मेयर के अलावा तीन अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है और इलाके के लोग दहशत में आ गये है.

इस हमले के बाद मारे गये लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया इस दौरान मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पोस्टमार्टम के दौरान नीरज सिंह के शरीर में 67 गोलियों के निशान मिले। जिसमें सीने पर 36, एक बांह में 16, दूसरी बांह में 8 और चेहरे पर लगीं 7 गोलियां लगीं।

पोस्टमार्टम के बाद जब नीरज सिंह की शवयात्रा निकल रही थी उस दौरान स्थिति पर नियंत्रण के लिए मधुबन में तैनात सीआरपीएफ की एक कंपनी सरायढेला में तैनात की गयी है। कंपनी कमांडर बुधवार की सुबह तीन बजे ही 135 जवानों के साथ धनबाद पहुंचे।

इस हमले के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की जानकारी डीजीपी डीके पांडेय और मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से ली। सीएम ने अपराधियों को तुरंत पकड़ने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि झारखंड में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि धनबाद पुलिस प्रशासन को अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। धनबाद को जोड़ने वाली सभी सड़कों को सील कर पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस प्रवक्ता एडीजीपी आरके मल्लिक ने बताया कि इस मामले में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही इस कांड का अनुसंधान भी तेजी से होगा।

घटना के तुरंत बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर झारखण्ड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यहाँ की भाजपा सरकार अपराधियों को सरंक्षण दे रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here