allergy-allergy-to-husbandनई दिल्ली, (विनीत सिंह) :  यूँ तो आम लोगों को कई बार एलर्जी हो जाती है. ये एलर्जी धूल धुंए या फिर तेज़ महक से भी हो सकती है पर अब हम आपको ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जहा पर एक पत्नी को अपने ही पति से एलर्जी है.

यह अजीबोगरीब मामला अमेरिका का है जहां 29 साल की जोआना वाटकिंस को एक अजीब बीमारी है जिसमे उन्हें अपने ही पति से एलर्जी है. जी हां, इस महिला को अपने पति के शरीर से आने वाली महक से भी एलर्जी है। जोआना अपने पति के शरीर से आने वाली महक को सहन नहीं कर पाती है।

इस बीमारी के चलते जोआना वाटकिंस पिछले एक साल से अपने ही कमरे में कैद हो कर रह रही है और उनके पति दुसरे कमरे में रहते हैं. दरअसल जोआना को एलर्जी सेल एक्टिवेशन सिन्ड्रोम नाम की बीमारी है। इसके चलते जोआना को हर चीज से एलर्जी हो गई है। जोआना की सुरक्षा और देखभाल में लगे पति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read also : फेसबुक पर हुआ प्यार फिर की शादी, अब वापस लौटी अपने वतन

जोआना के पति का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें जोआना से मिलते वक़्त मास्क पहनने के लिए बोला है. बिना मास्क के वो जोआना से नही मिल सकते है. अपनी पत्नी को एलर्जी से बचाने के लिए पति ने जोआना के कमरे को प्लास्टिक से कवर कर दिया है। कमरे को पूरी तरह सेफ जोन बना दिया गया है। इस तरह से वो कमरे में धुल जाने से रोक पाते है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here