नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : जम्मू हवाईअड्डे पर शुक्रवार दोपहल एक बड़ा हादसा होते-होते टला. दिल्ली से जम्मू आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग के समय ब्रेक फेल होने के वजह से उसके चारों टायर फट गए, जिससे वह फिसलते हुए रन-वे से बहुत आगे जाकर पट्टी के लास्ट में जा रुका. हालांकि इस हादसे में यात्रियों के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. इस घटना के बाद एयरपोर्ट रनवे को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा.

विमानन कंपनी का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हवाईअड्डा प्राधिकरण विमान को रन-वे से हटाने और उसे उड़ान भरने योग्य बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है.

एयर इंडिया 821 ने दिल्ली से करीब सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरा, और दोपहर सवा बारह बजे जम्मू हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान पता चला कि ब्रेक फेल हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक इस विमान में करीब 134 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पट्टी को छूने के बाद विमान का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद आपातकाल में लागू होने वाली पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया. जब तक विमान रूकता, वह फिसल कर रन-वे से बाहर चला गया था. इस दौरान चार टायर फट गये. लेकिन किसी भी प्रकार से संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

अगले एक दो दिनों तक जम्मू एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही नहीं हो सकेंगी. जम्मू एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर लगी इस रोक से यात्रियों को खासी परेशानिया हुई है. फिलहाल, डीजीसीऐ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here