मुंबई: बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का स्टार चेहरा रही बॉलीवुड की रंगीला गर्ल ‘उर्मिला मातोंडकर’ ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया था. लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के सामने चुनाव हार गई.

जिसके बाद रंगीला गर्ल और मिला मातोंडकर कई दिनों तक कांग्रेस का दामन थामे रखा और लगातार यह बयान कर रही थी कि वह कांग्रेस को कभी भी नहीं छोड़ेंगी लेकिन अब उन्होंने किस कारणों से कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ा है इस बात का खुलासा तो खैर अभी नहीं हुआ है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की तरफ से उनसे संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही वह बीजेपी का दामन थाम सकती है.
हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से कोई औपचारिक बयान अभी तक नहीं आया है.

लोकसभा चुनाव 2019 में मुंबई में कांग्रेस के लिए उर्मिला मातोंडकर ने न सिर्फ जमकर प्रचार-प्रसार किया था बल्कि वह खुद उत्तर मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार भी थी हालांकि वह उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीत नहीं दिला पाई इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल शेट्टी विजई हुए थे

नब्बे के दशक में रंगीला गर्ल का जादू बॉलीवुड में लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर की अच्छी खासी एक फैन फॉलोइंग है और 90 के दशक में ही आई रंगीला फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. कुल मिलाकर उर्मिला मातोंडकर का कांग्रेस से बाहर जाना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत नहीं है. चूंकि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और ऐसे में उर्मिला मातोंडकर चुनाव प्रचार की एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी.

Adv from Sponsors