Hero-Motocorp-motorcyclesविंश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कार्प नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, जिसमें 250 सीसी इंजन का प्रयोग किया गया है. पहले से ही इस बात की चर्चा हो रही है कि कंपनी 3 नए इंजन तैयार कर चुकी है. इनमें से एक 250 सीसी का इंजन भी है, जिसका कंपनी आने वाले सालों में अपनी बाइक में इस्तेमाल करेगी.
कपंनी ने इसके लिए इरिक बुल रेसिंग (ईबीआर) को टेक्निकल पार्टनर बनाया है. कंपनी के मार्केटिंग ऐंड सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड अनिल दुआ ने घोषणा की हम तीनों इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण कर चुके हैं. इन इंजन का इस्तेमाल अगले साल आने वाली बाइक में किया जाएगा. कंपनी इन इंजन की बाइक की नई रेंज 2015 से शुरू करेगी. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में इन बाइक को प्रदर्शित कर सकती है. इसके अलावा, कंपनी एक महीने पहले 15 नई अपडेटेड बाइक को पेश कर चुकी है, जो 2014 तक लॉन्च होंगी.
 
बिना इंटरनेट के भी हाई-स्पीड में चलेगा जीमेल
gmailकई देशों में गूगल के द्वारा यूजर्स को उपलब्ध कराए जाने वाला इमेल सर्विस के मामले में जीमेल सबसे पॉपुलर और बड़ा नाम बन चुका है. हाल ही में गूगल का एक नया फीचर आया है, जिसमें यूजर अपना डाटा जीमेल अकाउंट से सिंक्रोनाइज करके डाउनलोड कर सकता है. इसी के साथ गूगल कैलेंडर और बाकी गूगल सर्विसेज का डाटा यूजर द्वारा डाउनलोड कर सेव किया जा सकता है. जीमेल को एक्सेस करने के लिए सभी को इंटरनेट की जरूरत होती है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बिना इंटरनेट के भी आप जीमेल अकाउंट एक्सेस  कर सकते हैं. इस ट्रिक की मदद से आपके कम्प्यूटर पर इंटरनेट न चल रहा हो तब भी जीमेल खुल जाएगा.
बिना इंटरनेट के जीमेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहली शर्त आपके कम्प्यूटर में क्रोम वेब ब्राउजर का होना जरुरी है, तभी आप इंटरनेट के बिना जीमेल चला सकते हैं. ब्राउजर नहीं होगा तो बिना इंटरनेट के जीमेल नहीं चला पाएंगे. ऑफ लाइन जीमेल का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा. इसके बाद ही आप इस ट्रिक का फायदा उठा सकेंगे. सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर लॉगिन करके आपको सेटिंग्स पर जाना होगा. इसके बाद मेन्यू बार के ऑफलाइन ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते ही एक अलग विंडो ओपन होगी जो एक प्रॉम्प्ट मैसेज पूछेगी. विंडो पर क्लिक करते ही आप क्रोम वेबस्टोर पर पहुंच जाएंगे. क्रोम वेबस्टोर पर फ्री बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने से जीमेल ऑफलाइन ऐप इंस्टॉल होने से पहले एक बार और मैसेज डिस्प्ले करेगा. जब क्लिक करते ही जीमेल ऑफलाइन ऐप आपके सिस्टम पर इंस्टॉल हो जाएगा. जीमेल ऐप के साथ प्लगइन भी डाउनलोड होगा. ऑफलाइन प्लगइन इंस्टॉल होने के बाद अपने आप आपके बुकमार्क में इसका लिंक दिखने लगेगा. इस प्रोसेस के खत्म होते ही आपके ब्राउजर में क्रोम ऑफलाइन का टैब दिखने लगेगा. इसके बाद ब्राउजर एक कंफरमेशन मैसेज डिस्प्ले करेगा, जिसमें सिंक्रोनाइजेशन के लिए यूजर को जब बटन क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही जीमेल ऑफलाइन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और इसके बाद बिना इंटरनेट के भी आप जीमेल का इस्तेमाल कर पाएंगे. वैसे तो ऑफलाइन जीमेल एकाउंट का इस्तेमाल आप खुद के कम्प्यूटर-लैपटॉप या किसी साइबर कैफे या फिर किसी दूसरे के सिस्टम पर भी कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए. दूसरे के सिस्टम पर ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट खोलने पर आपके जाने के बाद आपकी ईमेल कोई भी खोल सकता है.
 
हर जगह की खबर, गाईड का काम करेगा यह नया ऐप
G1घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब गाईड की जगह एप से से मदद ले सकते हैं. जहां स्मार्टफोन फोन की दुनिया में प्रत्येक दिन नया एप लॉन्च हो रहा है. इसी कड़ी में एक ऐसा एप लॉन्च किया गया है जो गाईड का काम करेगा.
पिछले महीने यह खास एप लॉन्च हुआ था. इस एप का नाम Guiddoo है. यह एक एवी(ऑडियो-वीडियो) ट्रैवल गाइड है, जिसमें घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को अलग-अलग जगहों का ट्रैवल असिस्टेंस दिया जाएगा. ताज महल, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसी दुनिया की अलग-अलग मशहूर जगहों के बारे में ट्रैवल असिस्टेंस इस ऐप के जरिए मिल जाएगा. यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको 125 रुपए देना होगा. गूगल प्ले पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह ऐप डाउनलोड के लिए मौजूद है. अगर देखा जाए तो यह ऐप एक गाइड की तरह आपकी मदद करेगा. हिस्ट्री से लेकर जिओग्राफी तक सभी महत्वपूर्ण जगहों की डीटेल्स इस ऐप के जरिए मिल जाएंगी. ऐप को गूगल प्ले की यूजर रेटिंग के हिसाब से इस ऐप को 5 में से 4.4 स्टार दिए गए हैं. यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाह रहे हैं, तो उसके लिए एंड्रॉएड 2.2 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here