107-old-barber-going-viral

जहां 60 पार करते ही लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, वहीं ये बुजुर्ग 107 साल की उम्र में हाथों में कैंची लेकर लोगों को नया लुक दे रहा है। ये कोई असाधारण व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि दुनिया के सबसे बुजुर्ग नाई हैं। नाम है एंथनी मैनसिनेली। एंथनी न्यूयॉर्क में रहते हैं। 107 साल के होने के बाद भी वह अपने काम को पूरे जज्बे के साथ करते हैं। आज भी उन्हें अपने ग्राहकों के बाल काटने में उतनी ही खुशी मिलती है, जितनी 11 साल की उम्र में मिलती थी। एंथनी के हाथों में ऐसा जादू है कि उनके कस्टमर भी उनके सिवा किसी और से अपने बाल कटवाना पसंद नहीं करते। कई ग्राहक तो उनके पास 50 सालों से आ रहे हैं। उनके दादा, पापा और अब वह खुद एंथनी से बाल कटवा रहे हैं। एक ग्राहक ओरोर्के ने कहा, ‘मैं किसी और को अपने बालों को छूने नहीं देता हूं। ये एक शताब्दी से बाल काटने का काम कर रहे हैं।’

11 साल की उम्र से काट रहे बाल

एंथनी 11 साल की उम्र से नाई का काम कर रहे हैं। आज वह 107 साल के हो गए हैं, फिर भी वह फुल टाईम काम करते हैं। उनकी दुकान हफ्ते में पांच दिन खुलती है और वह दोपहर से लेकर रात 8 बजे तक लगातार लोगों के बाल काटकर उन्हें नया लुक देते हैं। 2007 में 96 वर्ष की उम्र में उन्हें ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में सबसे बुजुर्ग नाई का दर्जा दिया गया था। तब से लेकर आज तक कोई उनका रिकॉर्ड नही तोड़ पाया है।

आपको ये जानकार हैरानी होगी की 107 की उम्र में भी उनके सारे दांत सही सलामत हैं। इतना ही नहीं उनकी आंखों की रोशनी भी उतनी ही तेज है और उनके हाथों में आज भी वही हुनर है। एथंनी ने बताया कि मै डॉक्टर के पास बस इसलिए जाता हूं क्योंकि लोग मुझे वहां जाने की सलाह देते हैं। मुझे समझ नहीं आता वे ऐसा क्यों बोलते हैं। मैं सही सलामत हूं। मुझे दर्द या कोई और परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि मैं लगातार काम बस इसलिए करता हूं क्योंकि इसकी वजह से मैं व्यस्त रहता हूं और मुझे अपनी स्वर्गवासी पत्नी की याद नहीं आती, जिनकी 14 साल पहले मृत्यु हो गई थी। मैं रोज काम करने के बाद अपनी पत्नी की कब्र पर जरूर जाता हूं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here