cb-trigerशानदार स्पोर्ट और कमयूटर बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा देश की सड़क पर एक और बेहतरीन बाइक को लॉन्च करने जा रही है. ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों पहले होंडा ने अपनी कमयूटर बाइक सेग्मेंट में एक और बेहतरीन बाइक सीबी ट्रिगर को पेश किया था. 150 सीसी की दमदार क्षमता और बेहतरीन स्पोर्टी लुक से लबरेज यह बाइक जल्द ही भारतीय सड़क पर बिक्री के लिए उतार दी जाएगी. कंपनी ने अपनी इस बाइक में आकर्षक हेडलाइट का प्रयोग किया है, जो कि बाइक लॅवर्स को ख़ूब पसंद आएगी. इसके अलावा, इसमें एलसीडी डिस्प्ले, डिजिटल लॉक सिस्टम और आकर्षक स्पीडोमीटर को शामिल किया गया है. नई सीबी ट्रिगर अपने सेग्मेंट के बजाज पल्सर, यामहा एफजी और 150 सीसी की क्षमता की अन्य बाइकों को कड़ी टक्कर देगी. नई सीबी ट्रिगर बेहद ही आधुनिक और गुड लुकिंग बाइक है. इस बाइक में कंपनी, 6-स्पोक बेहतरीन एलॉय व्हील का प्रयोग किया है. इस बाइक के इंजन और अन्य फ्रेम आदि के हिस्से को काले रंग से कवर किया गया है. 4 स्ट्रोक, 149.1 सीसी, सिंगल सिलेंडर और एअर कूल्ड इंजन इस बाइक का मुख्य अंश है. इसके अलावा, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का प्रयोग किया गया है, जो कि 1 डाउन और 4 अप साइड में संचालित किए जा सकेंगे. होंडा की इस बाइक का वज़न कुल 137 किलोग्राम है. इस बाइक में ट्यूबलर स्टील फ्रेम और स्वींग्राम सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. मोनोशॉक सस्पेंशन लंबे सफर के दौरान भी चालक और सहयात्री दोनों को आराम का अहसास कराएगी. कंपनी जल्द ही अपनी इस बेहतरीन बाइक को बिक्री के लिए पेश करने वाली है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here