BMW-i3
लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई आई3 इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट कार से पर्दा उठाया है. इस कार में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है, जिससे कार का वजन कम रखकर इसका माइलेज बढ़ाया जा सके. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नारबर्ट रेथोफर ने न्यूयॉर्क में कार को पेश करते हुए कहा कि आई3 मूल रूप से इलेक्ट्रिक कार है. उन्होंने कहा कि आई3 का विनिर्माण जर्मनी के लेइपजिग में किया गया है और यह महज 7.2 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पक़डने में सक्षम है. एक्सटेंडर गैस इंजन के विकल्प के साथ यह कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की शुरुआती कीमत 34, 950 यूरो (46,000 डालर) होगी और यह नवंबर में जर्मनी एवं अन्य यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी इसे अगले साल अमेरिका, जापान और चीन में उपलब्ध कराएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here