Nokia-Asha-503नोकिया अब अपना नया हैंडसेट आशा 503 लेकर आ रहा है. नोकिया ने इससे पहले अपना आशा सिरीज के फोन आशा 501 को मार्केट में काफी पसंद किया गया था. सूचना के अनुसार नोकिया इस हैंडसेट को साल के अंत तक लांच कर देगा. बड़े कैमरे के साथ यह हैंडसेट कई रंगों में उपलब्ध होगा और इसमें एलईडी फ्लैश भी लगा है.

हैंडसेट- (जीएसएम) थ्री जी सपोर्ट
कैमरा-5 एमपी
सिम-(2जी, 3जी)ड्यूल
फ्लैश-लेड फ्लैश
रैम-128-512
डिस्प्ले-3 इंच

मीडिया में लीक हुई खबरों के अनुसार इसमें पावर बटन, वाल्यूडम रॉकर बटन, ऑडियो जैक पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इस फोन में लाइन इंसटैंट मैसेजिंग ऐप्पिलिकेशन प्रीलोडेड है. यह हैंडसेट पोलीकार्बोनेट और ग्लौस डिजाइन में होगा, इस हैंडसेट का डिस्प्ले तकरीबन 3.2 से 3.4 इंच के बीच है. इस हैंडसेट में 1-1.5  गीगाहर्त्ज का  प्रोसेसर लगा हुआ है. जैसी की संभावना है इसकी जीपीयू और रैम की क्षमता 128 से 512 एमबी के बीच रह सकती है. यह हैंडसेट 3 जी सपोर्ट करेगा और यह ड्यूल सिम फोन होगा.
 
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here